


बीकानेर। जिले में पिछले कुछ समय से नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत् नाल पुलिस की कार्रवाई आज फिर अवैध रूप से डोडा-पोस्त ले जा रहे दो युवकों पकड़ा है। उनके कब्जे से एक क्विटंल 95 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। आरोपी कोलायत से कट्टों में भरकर डोडा पोस्त ले जा रहे थे। दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।