


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में दो युवक सोमवार शाम से गायब है। जिनको लेकर परिजन काफी परेशान है। दरअसल, पिता द्वारा पढऩे का कहने पर नाराज एक युवक अपने पड़ौसी युवक के साथ घर से निकल गए। आड़सर बास निवासी 17 वर्षीय राहुल पुत्र पूर्णाराम नाई तथा इसका पड़ौसी युवक 17 वर्षीय सुमित शर्मा सोमवार को अपनी मुंहबोली बहन को उसके ससुराल कालू छोडऩे गए। शाम करीब साढ़े साते बजे राहुल अपनी दादी के घर पहुंचा और उन्हें मोबाइल फोन देकर घर जाने की बात कहकर निकाला। परंतु दोनों युवक घर नहीं लौटे और परिजन रातभर से उनकी तलाश में जुटे है। बताया जा रहा है कि राहुल 9वीं तथा सुमित 8वीं कक्षा के छात्र है। परिजनों ने आमजन से अपील की है कि उनके बच्चे कहीं किसी को नजर आए तो सूचित करें। पिता ने बताया कि पढऩे के लिए कह देने की मामूली बात पर दोनों घर से निकल गए।