


बीकानेर। जिले के नोखा में गुरूवार को बोलेरो की चपेट में बाइक आ जाने से दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा नोखा के चरकड़ा गांव का है। जानकारी के अनुसार पारवां के पास हुए सडक़ हादसे में चरकड़ा निवासी रेवन्तराम की मौत हो गई। जबकि दूसरे की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि रेवन्तराम व एक अन्य जना मोटरसाइकिल आरजे 50-एसबी 6724 पर जा रहे थे कि इन्हें भी तेज गति से आ रही बोलरो ने चपेट में ले लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष हनुमान राहड मौके पर पहुंच गये और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। आपको बता दे कि देर रात भी अज्ञात बोलरो की चपेट में आने से चरकड़ा निवासी मूलसिंह राजपूत की मौत हो गई और एक जना घायल हो गया।