


बीकानेर। बीकानेर जिले के लूनकरणसर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शादी समारोह के दौरान हवाई करना दो युवकों को भारी पड़ गया। इस घटना का वीडियो पुलिस तक पहुंच गया इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार लूनकरणसर के रोझा गांव में 11 मार्च को चक 11 सीएचडी में किसी समारोह के दौरान एक लाइसेंसी हथियार से दो फायर किए गए। एक मित्र से लाइसेंसी हथियार लेकर फायर करते हुए के फोटो और वीडियो बनाए गए। बाद में ये फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए। पुलिस के पास ये वीडियो पहुंच गया। इस पर थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने एफआईआर दर्ज करवाई। जिसमें बजरंग पुत्र सुभाष निवासी रोझा और रामसिंह पुत्र भंवरलाल निवासी नोखा पर सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करने और आम लोगों में भय व्याप्त करने का आरोप लगाया है। दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। हथियार पर जिसे लाइसेंस दिया गया है, उस पर भी कार्रवाई हो सकती है। दरअसल, लाइसेंसी हथियार का उपयोग गलत तरीके से होने पर हथियार जब्त हो सकता है और आगे से लाइसेंस नहीं देने का निर्णय भी प्रशासन कर सकता है।