


बीकानेर। लूकनरणसर तहसील के महाजन थाना क्षेत्र के जसवंतनगर गांव में महिला मित्र से रात को मिलने पहुंचे दो युवकों की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जसवंतनगर गांव रहने वाली महिला मित्र से मिलने के लिए बीती रात दो युवक उसके गांव पहुंचे। इस दौरान महिला के परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया और धुनाई शुरू कर दी। जिसमें दोनों युवक बुरी तरह चोटिल हो गए। इन दोनों युवकों को पुलिस ने पीबीएम अस्पताल भर्ती करवाया। जहां वह उपचाराधीन है। अभी तक इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई है।