रेवड़ चराने जा रहे दो युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

Two youths who were going to graze sheep were hit by a truck, one died, the other injured
Spread the love

बीकानेर। कोलायत में ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक कोलायत के पास ही चानी गांव का रहने वाला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। कोलायत में बेलदारों की ढाणी के पास से पदम सिंह और मालम सिंह रेवड़ लेकर चानी से बीठनोक की ओर जा रहे थे। तभी एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इसमें मालम सिंह को गंभीर चोट आई। उसे तुरंत कोलायत के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पदम सिंह और मालम सिंह दोनों भाई है और शाम के समय हर रोज रेवड चराने के लिए जाते थे। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच और रास्ता साफ कराया। बताया जा रहा है कि ट्रक भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.