मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की टंकण परीक्षा 10 को

Typing test of dependents of deceased state employees on 10th
Spread the love

बीकानेर। मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रित के रूप में अनुकंपात्मक नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ सहायकों की हिंदी या अंग्रेजी की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा 10 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से गंगा थिएटर के पास स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित होगी। परीक्षा आयोजना समिति अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने बताया कि सभी संबंधित अभ्यर्थी 7 जुलाई से अपने प्रवेश पत्र कलक्टर कार्यालय की स्थापना शाखा (कमरा नंबर 13) से कार्यालय समय में ले सकेंगे। टंकण परीक्षा कम्प्यूटर पर ही आयोजित होगी। अभ्यर्थी अपने साथ स्वयं का की-बोर्ड ला सकेंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply