


बीकानेर। नगर विकास न्यास की ओर से अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत् मंगलवार को कार्रवाई की गई। जिसके तहत् न्यास की ओर से ईएनटी अस्पताल के सामने अवैध रूप चल रही दुकानों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया। बताया जा रहा है कि ईएनटी अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग अवैध रूप से खोखे लगाकर दुकानें संचालित है। जिससे अतिक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है। जिस पर आज न्यास अधिकारियों सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और कार्रवाई को अंजाम दिया गया।