


बीकानेर। बीकानेर को हैरिटेज लुक देने व सभी मार्गों को चौड़ा करने के अभियान के तहत् नगर विकास न्यास की ओर से आज कार्रवाई की गई। जिसके तहत् आई अस्पताल, ढोला मारू होटल के सामने तथा सरकारी बंगलों के पास अतिक्रमण का सफाया किया। बीकानेर में फुटपाथ पर जगह-जगह अस्थाई दुकानों व रेहडिय़ों के नाम पर हो रहे अतिक्रमण पर यूआईटी ने कार्रवाई करने के साथ ही सीज करने की चेतावनी दी है। यह कार्रवाई नगर निगम के तहसीलदार कालूराम पडि़हार के नेतृत्व में की गई। नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित के आदेश पर बीकानेर की आई अस्पताल, ढोला मारु होटल के सामने तथा सरकारी बंगलों के आगे एक बार फिर फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाए गए है। तहसीलदार कालूराम पडि़हार ने बताया कि इससे पहले भी यहां से इन लोगों को हटाया गया था। इसके बावजूद फिर से सड़क किनारे फुटपाथ व बंगलों के आगे अस्थाई रूप से टैंट, रेहड़ी व गाड़े लगाकर ये लोग अतिक्रमण कर रहे है। जिसके कारण मार्ग संकरा हो रहा है तथा हादसे की आशंका रहती है। इसके चलते कार्रवाई की गई। सौन्दर्यकरण को ध्यान में रखते इनको चेतावनी दी गई है कि यदि इस बार फिर गाड़े, रेहड़ी या अस्थाई तम्बू लगाया गया तो सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।