एक माह से काट रहे है यूआईटी के चक्कर, नहीं हो रही है सुनवाई

UIT has been going around for a month, hearing is not happening
Spread the love

बीकानेर। टावर निर्माण के खिलाफ वार्ड 20 के लोगों ने बुधवार को यूआईटी कार्यालय के बाहर धरना दिया। इन लोगों का कहना है कि वे पिछले एक माह से इसको लेकर यूआईटी के चक्कर काट रहे हैं। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसको लेकर वार्ड के लोगों में आक्रोश है। इसी मांग को लेकर बुधवार को यूआईटी पहुंचे वार्ड के लोगों जिनमें महिलाएं भी शामिल है ने यूआईटी के बाहर धरना दिया। इनका आरोप है कि टावर के लिए जिस स्थान पर स्वीकृति ली गई है। टावर उस स्थान पर न बनाकर दूसरी जगह बनाया जा रहा है। जहां टावर का निर्माण करवाया जा रहा है। आसपास में मकान है। इनकी आशंका है कि टावर से निकलने वाली घातक किरणों से जहां बीमारियां फैलने की आशंका है। वहीं टावर आसपास के मकानों पर भी गिर सकता है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.