यूआईटी ने कार्रवाई कर शहर के इस मैरिज पैलेस को किया सीज

UIT took action and seized this marriage palace of the city
Spread the love

बीकानेर। नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने बीकानेर में एक मैरिज पैलेस को सीज करने की कार्रवाई की है। यह मैरिज पैलेस अवैध रूप से संचालित हो रहा था। यह कार्रवाई जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के आदेश व यूआईटी सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित के निर्देश पर यूआईटी तहसीलदार कालूराम पडि़हार के नेतृत्व में की गई है। तहसीलदार कालूराम पडि़हार ने बताया कि सुजानदेसर में लेगा बाड़ी में अवैध रूप से आंगन गंगा नाम से मैरिज पैलेस संचालित हो रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर इस मैरिज पैलेस को सीज करने की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के दौरान यूआईटी एक्सईएन राजीव गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता नरेश, भव्यदीप, अल्का, हल्का पटवारी पूर्णाराम व होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.