बस-कार की आमने-सामने भिड़ंत, छह लोगों की मौत

Spread the love

बीकानेर। हाइवे पर बीती देर रात को बेकाबू बस-कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि कार के परखच्चे उड़ गये। बताया जा रहा है मृतकों में पति-पत्नी और उनके बेटा-बेटी भी शामिल है। दरअसल, यह हादसा बीती देर रात को भरतपुर के रुपवास इलाके में हुआ। परिवार के लोग खाटूश्यामजी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। कार सवार हरेंद्र सिंह (32) पुत्र हेतरात निवासी निहालगंज-धौलपुर, हरेंद्र की पत्नी ममता (30), बेटी जान्हवी (6), उसके साढू संतोष (37) पुत्र सोवरन निवासी खरगपुर धौलपुर, संतोष की पत्नी सुधा (35) और बेटे अनुज (5) की मौत हो गई। वहीं हरेंद्र की बड़ी बेटी आयशा (16) और 1 साल का बेटा कान्हा, संतोष का बड़ा बेटा भावेश (15) घायल हो गए। इनको ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक धौलपुर से से 9 सितंबर की रात खाटूश्यामजी के दर्शन करने गया था। रविवार को वे दर्शन कर लौट रहे थे। कार हरेंद्र ड्राइव कर रहा था। नेशनल हाईवे 123 पर रूपवास इलाके के खानसूरजापुर गांव के पास रोड पर सांड आ गए। इससे बेकाबू होकर बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो सांडों की भी मौत हो गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.