


बीकानेर। पुलिस थाना नयाशहर की टीम ने आज शहर में मोबाईल स्नैचिंग की वारदात में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मुरलीधर कॉलोनी में एक युवक से मोबाईल छीनकर फरार हो गये थे।बमामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा गठित टीम ने साक्ष्यों और तकनीकी की मदद से आज संजय पुत्र ओमप्रकाश जाति नायक निवासी नायकों का मोहल्ला हाल निवासी बंगलानगर और रवि लाल पुत्र रामलाल जाति नायक निवासी बंगला नगर को गिरफ्तार किया हैं। दोनों आरोपियों ने 29 अप्रैल को आशीष पुरोहित नाम के युवा से गोचर भूमि सड़क मुरलीधर कॉलोनी में धक्का देकर मोबाइल छीन लिया था। आरोपियों के पास दो मोबाइल आईटेल और वीवो कम्पनी के और एक हीरो कम्पनी की काले रंग की मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। मामलें की जांच हेड कॉन्स्टेबल रामफल सिंह को सौंपी हैं।