अनियंत्रित होकर पिकअप गिरी नहर में, चालक को ग्रामीणों ने बचाया

Uncontrolled pickup fell into the canal, the driver was saved by the villagers
Spread the love

बीकानेर। दूध लेकर जा रही एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर इंदिरा गांधी नहर में जा गिरी। गनीमत रही चालक को बचा लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक दुग्ध की केन लेकर पिकपअ जा रही थी। इंदिरा गांधी नहर की आरडी 264 पुलिया के पास कंवरसेन लिफ्ट नहर में जा गिरी। पिकअप चालक कन्हैयालाल है। जो कि डूडीवाली का रहने वाला है। वह पिकअप में दुग्ध लेकर मलकीसर डेयरी जा रहा था। नहर के ऊपर से निकलते हुए उनकी गाड़ी असंतुलित हो गई और सीधे नहर में जा गिरी। चालक ने गाड़ी से बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन बहते हुए आगे जाने लगे। पुलिस और आसपास के लोगों ने मिलकर चालक को कुछ ही दूर में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पिकअप पानी में डूब गई, देर रात अंधेरे के कारण पिकअप बाहर नहीं निकाल पाएं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.