


बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में फिर से एक अजीबोगरीब लूट की वारदात का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त ने तीन अज्ञात नकाबपोशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह वारदात पूगल रोड स्थित सब्जी मंडी के पास की है। परिवादी जालौर निवासी पूनमाराम पुत्र जेठाराम पुरोहित हाल किरायेदार सब्जी मंडी क्षेत्र ने रिपोर्ट में बताया कि वह गत 27 अक्टूबर की रात करीबन 10.30 बजे पवनपुरी स्थित दुकान बंद कर सब्जी मंडी स्थित मकान पर पहुंचते ही तीन नकाबपोश आए और घर में जबरन घुस गए। इसके बाद तीन नकाबपोशों ने मुझे बंधक बनाकर मेरा फोन छिनकर मेरे खाते से किसी अन्य खाते में 85 हजार रुपये ऑनलाईन ट्रांसर्फर कर दिए। इस दौरान जाते-जाते बदमाशों ने मेरे घर में रखे करीबन 60 हजार रुपए, एटीएम, सोना व चांदी के जेवरात ले गए। वहीं बदमाशों ने मुझे नग्न कर वीडियो बनाया और वारदात की सूचना देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक वेदपाल कर रहे है।