


बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में गजनेर रोड स्थित डूडी होण्डा कम्पनी को किसी अज्ञात शख्स ने फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर चूना लगाने का मामला सामने आया है। इस आशय को लेकर मनीश भाटी ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी का आरोप है कि कोई अज्ञात शख्स गजनेर रोड स्थित शोरूम में आया और धोखाधड़ीपूर्वक फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर गाड़ी प्राप्त कर ली। इसके बाद अज्ञात शख्स ने गाड़ी के रुपये यूपीआई के माध्यम से कम्पनी के बैंक अकाउंट में भेजने की बात कहकर चला गया लेकिन बैंक अकांउट में रुपये नहीं भेजे। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर वेदपाल कर रहे है।