


बीकानेर। बस का इंतजार कर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर सड़क खून से लाल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। उधर हादसे के बाद अज्ञात गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मामला चूरू जिले के तारानगर का है। धीरवास छोटा निवासी अशोक कुमार जाट ने रिपोर्ट दी कि उसका बड़ा भाई बुधराम जाट (38) रविवार को किसी काम से तारानगर आया था। शाम के समय गांव जाने के लिए साहवा रोड पर एक होटल के पास सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान सामने से आए अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।