बीकानेर में कोरोना मरीजों की 95.4 प्रतिशत तक रिकवरी

मेडिकोज का लाइसेंस तीन दिन के लिए निलम्बित
Spread the love

बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कोरोना मरीजों की रिकवरी रेशो की भी समीक्षा की और पूछा कि पीबीएम में कोरोना पॉजिटिव रोगी की जांच की क्या व्यवस्था है और प्रतिदिन कितनी जांचे हो रही है? इस पर प्राचार्य ने बताया कि आज तक के सभी सैम्पल की जांच की जा चुकी है। कोई भी जांच शेष नहीं है। उन्होंने ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 की कुल 22 हजार जांच हो चुकी है। वर्तमान में 1 हजार सैम्पल की जांच की सुविधा है, जिसे बढ़ाने के लिए जांच मशीन मिली है, उससे भी शीघ्र जांच शुरू कर दी जायेगी। प्राचार्य ने बताया कि पीबीएम में 37 रोगी कोरोना पॉजिटिव रोगी भर्ती है। इसमें एक रोगी नागौर का है। इनमें से 36 रोगियों की स्थिति सही है और एक रोगी वेंटिलेटर पर है। साथ ही यहां कोरोना मरीजों का रिकवरी रेशो 95.4 प्रतिशत है। भाटी ने कहा कि कोरोना रोगियों का मनोबल बढ़ाया जाए। चिकित्सक उनकी कॉन्सिलिंग कर, उनकी मानसिक स्थिति को मजबूती प्रदान करे। उन्होंने पीबीएम अस्पताल में आवश्यक ऑपरेशन शुरू करने के निर्देश दिए और कहा कि गंभीर रोगियों की चिकित्सा के पुख्ता प्रबन्ध हो।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply