नाल टोल प्लाजा पर हंगामा, तोड़ा बैरियर

(PB03AX0435, PB10FV3435)
Spread the love

बीकानेर। जिले के नाल थाना क्षेत्र में सालासर टोल प्लाज पर टोल देने की बात को लेकर कुछ युवकों द्वारा मैनेजर के साथ मारपीट कर बेरियर तोडऩे का मामला सामने आया है। इसको लेकर परिवादी टोल मैनेजर जितेन्द्र कुमार जाटव ने कुछ नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी टोल मैनेजर जितेन्द्र कुमार जाटव का आरोप है कि दोपहर ३ बजे पदम सिंह, रामदयाल, कैशव कूकणा व सत्यवीर सिंह शेखावत आए टोल नहीं देने की बात को लेकर अड़ गए मेरे व टोलकर्मियों के साथ गाली गलोच करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने मुझसे मारपीट कर प्लाजा के बैरियर को तोड़कर निकले गए।
वहीं हंसराज पुत्र हड़मानाराम जाट ने मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि टोल मैनेजर जितेन्द्र कुमार ने मेरे साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट की व मेरी जेब में रखे 5700 रुपये भी छीन लिए। इस पर पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इन मामले की जांच आरपीएस प्रभारी एससी/एसटी सैल ओमप्रकाश चौधरी कर रहे है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply