


बीकानेर। कोलायत थाना क्षेत्र के नोखड़ा टोल प्लाजा में टोल की बात को लेकर प्लाजा मैनेजर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर प्लाजा मैनेजर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी टोल प्लाजा मैनेजर मूलाराम नायक का आरोप है कि गत 8 अपे्रल को रात्रि 9 बजे पंजाब नम्बर ((PB03AX0435, PB10FV3435)) के दो ट्रक आये जिसके ड्राईवरों ने टोलकर्मियों से टोल को लेकर बहस शुरू कर दी है। इस पर मेरे द्वारा समझाईश करने पर भड़ककर मुझसे मारपीट करने लगे। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच नैनूसिंह कर रहे है। जानकारी में रहे कि दो दिन पूर्व नाल थाना क्षेत्र स्थित सालासर टोल प्लाजा पर भी टोल की बात को लेकर मैनेजर के साथ मारपीट हुई थी।