


बीकानेर। रात को टोलनाके पर पहुंचे बदमाशों ने वहां काम कर रहे कर्मचारी के साथ मारपीट की तथा रुपये छीनकर फरार हो गये। मामला नाल पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस आशय की रिपोर्ट सुरधना निवासी रविन्द्र सिंह पुत्र बच्चन सिंह ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक तीन आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सहायक उप निरीक्षक हरसुख राम ने बताया कि रविन्द्र सिंह नाल गांव की रोही स्थित जैसलमेर-श्रीगंगानगर बाइपास टोल नम्बर 01 पर काम कर रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक 29 नवम्बर की रात को नाल बड़ी निवासी गोपाल सिंह पुत्र सवाई सिंह, विक्रम सिंह पुत्र विजय सिंह, मनोहर सिंह पुत्र नारायण सिंह व एक अन्य टोल नाके पर आये। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा उसका मोबाइल तोड़ डाला। आरोप लगाया है कि उससे 2800 रुपये छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।