


बीकानेर। जिले में अपराध इतना बढ़ चुका है कि शिक्षा के मंदिर कॉलेज भी अब आपराधिक घटनाओं से वंचित नहीं रहे है। ऐसा ही एक मामला आज राजकीय डूंगर महाविद्यालय में घटित हुआ है जिसमें कुछ लोगों द्वारा महाविद्यालय परिसर में युवतियों से छेड़छाड़ पर रोक-टोक करने पर पथराव करने लगे। इस दौरान युवकों ने परिसर के कमरों में जाकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि इस हमले के दौरान कुछ युवकों के भी चोटे आई है।