


बीकानेर। शहर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर हंगामा खड़ा हो गया जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत किया। जानकारी के अनुसार आज मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जब एक युवक वैक्सीन लगाने पहुंचा तब कोविशील्ड उपलब्ध नहीं होने के कारण को-वैक्सीन लगाने की बात कही गई। इस पर युवक बिफर गया और केन्द्र में हंगामा शुरू कर दिया। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा पुलिस को सूचना कर मौके पर बुलाना पड़ा। मौके पर पहुंचे थाने के सहायक उप निरीक्षक ने भी समसाइश की। इसके बावजूद युवक अपनी बात पर अड़ा रहा। बाद में चिकित्सालय के डॉ. राहुल व्यास ने इस युवक को समझा का वापस घर भेजा। तब जाकर मामला शांत हुआ।