विवाहिता की मौत के बाद मोर्चरी के बाहर हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस, देखे वीडियो

Uproar outside the mortuary after the death of the married woman, police reached the spot, watch the video
Spread the love

बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र के हनुमान हत्था निवासी विवाहिता की मौत को लेकर पीबीएम स्थित मोर्चरी के बाहर हंगामा हो गया है। इस मामले में पीहर पक्ष द्वारा विवाहिता की मौत के बाद देरी से सूचना देने पर आक्रोश जताते हुए मोर्चरी में प्रदर्शन किया है। फिलहाल पीहर पक्ष के लोग पीबीएम मोर्चरी के आगे जमा है तथा पुलिस भी मौके पर मौजूद है। पीहर पक्ष के लोगों का कहना है कि ससुराल वाले उनकी बेटी करिश्मा राजपुरोहित को लगातार तंग-परेशान करते थे जिससे उनसे जहर खा लिया। इसके बाद ससुराल वालों ने हमें बिना सूचना दिए उसे पीबीएम अस्पताल लाकर उपचार करवाया और छुट्टी दिलवाकर घर ले गए। ऐसे में फिर से तबीयत खराब होने पर उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पीहर पक्ष का आरोप है कि इस संबंध हमें देरी से सूचना दी गई। मौके पर मौजूद कांग्रेस के प्रदेश सचिव गजेन्द्र सिंह सांखला ने बताया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी व मृतका के पुत्र को नहीं दिया जाएगा जब तक हम शव को नहीं लेंगे। इस पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों को मौके पर बुलाया है। मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव गजेन्द्र सिंह सांखला, महेन्द्र सिंह बडग़ूजर व उम्मेद सिंह राजपुरोहित आदि गणमान्य लोग भी मौजूद है।
यह है मामला
हनुमान हत्था क्षेत्र में रहने वाली करिश्मा राजपुरोहित (30) की लगभग आठ साल पहले ही इसी क्षेत्र में रहने वाले कैलाश राजपुरोहित से शादी हुई थी। शादी के बाद इनके एक पुत्र भी हुआ। पीहर पक्ष के लोगों का आरोप है कि पहले भी करिश्मा को ससुराल पक्ष के लोग प्रताडि़त करते आ रहे है। पंच पंचायती के बाद करिश्मा फिर से ससुराल में रहने लगी थी। पीहर पक्ष के लोगों का आरोप है कि 31 मई की सवेरे करिश्मा ने ससुराल में जहर खा लिया था। उसकी सूचना पीहर पक्ष को दिए बिना ही ससुराल पक्ष के लोग उसको पीबीएम अस्पताल लेकर गए और पुलिस को भी अपने पक्ष में बयान दिलवा दिए। इसी दिन शाम को अचानक फिर से करिश्मा की तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर उसको फिर से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां देर रात को करिश्मा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पीहर पक्ष के लोगों का कहना है कि अंतिम संस्कार उसी के पुत्र के हाथों होना है। किंतु ससुराल वाले करिश्मा के पुत्र को नहीं दे रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply