उरमूल डेयरी अध्यक्ष नोपाराम जाखड़ को पद से अयोग्य घोषित

Urmul Dairy President Noparam Jakhar disqualified from the post
Spread the love

बीकानेर। उरमूल डेयरी के चेयरमैन नोपाराम जाखड़ को आरसीडीएफ द्वारा पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है।नोपाराम के दो से अधिक संतान की शिकायत के बाद उरमूल डेयरी के अध्यक्ष नोपाराम जाखड़ को राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (आरसीडीएफ) की मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) ने र्नियोग्य घोषित कर दिया है। नोपाराम के खिलाफ नांवा के निवासी बंशीलाल ने दो से अधिक संतान होने का आरोप लगाते हुए वर्ष 2021 में आरसीडीएफ में वाद दायर करवाया था। आरसीडीएफ ने अपनी जांच में तीन संतान के तथ्यों को सही मानते हुए डेयरी अध्यक्ष नोपाराम को र्नियोग्य घोषित कर दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.