


बीकानेर। घर में घुस आई पत्नी ने पति को जातिसूचक गालियां निकाली। इस काम में एक युवक ने उसका साथ दिया। उधर पति ने चोरी का आरोप लगाया है। इन दोनों के खिलाफ जामसर थाने में मामला दर्ज किया गया है। लालसर निवासी सहीराम नायक ने पुलिस को बताया कि 22 मई की शाम को उसकी पत्नी शांति ईस्माइल शाह नामक युवक के साथ आई और उसे जातिसूचक गालियां निकाली। आरोप है कि सोने की चैन व सोने की अंगूठी उसके घर से चोरी कर ले गये। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।