गौवंश के लिए अब सब्जी कटाई हुई आसान

Vegetable harvesting is now easier for the cow
Spread the love

बीकानेर। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सूखे राशन की 90 किट वितरित की गई है। रांका ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका द्वारा वार्ड 27 के पार्षद शिवचन्द पडि़हार को 25 किट, वार्ड 26 के पार्षद रामदयाल पंचारिया 25 किट, वार्ड 6 के गणेशमल जाजड़ा को 10 किट, वार्ड 4 के रमेश भाटी को 15 किट तथा 15 किट सुनारों की गुवाड़ में जरुरतमंदों को वितरित की गई। महनोत ने बताया कि उक्त सूखे राशन की किट आगे जरुरतमंदों को वितरित की जाएगी। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका द्वारा लॉकडाउन के प्रथम चरण से ही लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैं। रांका ने कहा कि निराश्रित गौवंश को रोजाना दो-ढाई हजार किलो सब्जियां काट कर खिलाई जाती है। इसी को देखते हुए सब्जी काटने की मशीन लगाई गई है। निराश्रित गौवंश की सेवा में कमी न रहे इसी उद्देश्य से मंगलवार को इस मशीन का शुभारम्भ किया गया है। भाजपा के मनोज गहलोत ने बताया कि इस दौरान पार्षद शिवचन्द पडिहार, पार्षद रामदयाल पंचारिया, मधुसुदन शर्मा, गौरीशंकर देवड़ा, मनोज पडि़हार, प्रणव भोजक, नरेन्द्र भादाणी आदि उपस्थित रहे। गहलोत ने बताया कि 40 किलो आटे की रोटियां बना कर स्वानों को खिलाई जा रही है साथ ही सेनेटाइजर व मास्क का वितरण भी लगातार जारी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *