


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के दीक्षांत समारोह के आयोजन से संबंधित तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर कुलपति प्रो.आर.पी. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा कुलाधिपति माननीय राज्यपाल को पत्र लिखकर दीक्षांत समारोह के आयोजन की तिथि से अवगत कराने हेतु निवेदन किया गया है और अगले माह अंत तक दीक्षांत समारोह के आयोजन की संभावना है। दीक्षांत समारोह को अविस्मरणीय बनाने की हर संभव प्रयास के लिए कुलपति ने निर्देश दिए। व्यवस्थाओं में स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए एवं विश्वविद्यालय परिसर में ऑर्नामेंटल प्लांट्स, सीजनल फ्लावर एवं माइनर रिपेयर एंड मेंटिनेस वर्क शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन ऑडिटोरियम, वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट निरीक्षण कर बचे हुए काम को जल्द पूरा करने हेतु निर्देशित किया और विश्वविद्यालय के संविधान पार्क में पौधरोपण और आवश्यक शिलापट्टिका आदि कार्य दुरुस्त करने के लिए कहा। कुलपति प्रो. सिंह ने विश्वविद्यालय सचिवालय व प्रशासन ब्लॉक से ऑडिटोरियम आदि निरीक्षण किया इस दौरान निदेशक डॉ दाताराम, डॉ सुभाष चन्द्र डॉ योगेश शर्मा,विशेषाधिकारी इंजी विपिन लड्ढा आदि उपस्थित रहे।