


बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र में कल देर शाम बरसात से हुए हादसे में पीडि़त परिजनों ने उचित मुआवजे व नौकरी देने की मांग को लेकर आज पीबीएम स्थित मोर्चरी में धरना दिया। धरनार्थियों ने नारेबाजी कर रोष जताया। धरनार्थियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक मृतकों के शव नहीं उठाए जाएंगे। गौरतलब है कि कल देर शाम गंगाशहर में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं 5 लोग घायल हो चुके है जिनका पीबीएम में उपचार चल रहा है। इस हादसे के बाद सर्व समाज एकजुट होकर पीडि़त के परिजनों को मुआवजे के लिए धरने पर बैठा है। धरने के दौरान कांग्रेसी नेता गजेन्द्र सिंह ने बताया कि गंगाशहर में कल हुए हादसे में 8 मजदूर दब गए जिनमें से 3 की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। मृकों के पीडि़त के परिवार का पालन पोषण करने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है। इस सम्बन्ध में सर्व समाज के मौजिज लोग एकत्र होकर इस पर चर्चा कर रहे है।