


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। अक्सर आए दिन महिलाओं व युवतियों के वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाले मामले सामने आते रहते है। अपितु इसके विपरित एक मामला सामने आया है जिसमें एक पुरुष के नहाते समय का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी गई है। इसकी एवज में पीडि़त पुरुष से चार लाख रुपए देने की डिमाण्ड भी की गई है। इसको लेकर पीडि़त ने थाने में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह मामला बीकानेर जिले के खाजूवाला तहसील का है। पुलिस के मुताबिक खाजूवाला की वार्ड 17 में रहने वाले रणजीत सिंह ने रवीना व बेअंत कौर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। दर्ज मामले के मुताबिक वह अपने घर में नहा रहा था। नहाते वक्त आरोपियों ने उसके फोटो निकाल लिए। इन फोटो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी देते हुए उसको ब्लैकमेल करते हुए चार लाख रुपए की मांग रखी। आरोप है कि रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने दोनों नामजद ने उसको दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने उक्त दोनों नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।