


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। देशभर में सेना भर्ती के लिए जारी की गई अग्रिपथ योजना के विरोध के चलते बीकानेर में अलर्ट जारी हो चुका है। इसको लेकर आरपीएफ व जीआरपी ने मुस्तैद होकर रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी है। रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। जीआरपी के एसपी राशि डोगरा और एडीजे संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जीआरपी और आरपीएफ जवान लगातार रेलवे स्टेशन पर गश्त कर सख्ती बढ़ा रहे है। इसके बावजूद एहतियात के तौर पर स्टेशन पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है, ताकि किसी भी परिस्थिति से समय रहते निपटा जा सके। जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में पैदल गश्त के साथ-साथ प्रत्येक कोच की चैकिंग भी की जा रही है। अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बीकानेर रेलवे स्टेशन के सौ से अधिक कैमरों से 24 घंटे नजर रखी जा रही है। कैमरों से जुड़े कंट्रोल रूम पर जवानों की अतिरिक्त ड्यूटियां लगाई गई है, ताकि किसी भी अवांछित गतिविधि को समय पर ट्रेस किया जा सके।