बीकानेर के इस क्षेत्र में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, समझाईश के प्रयास जारी

Villagers boycotted voting in this area of ​​Bikaner, efforts for persuasion continue
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जिले के एक गांव में सडक़ व पेयजल व्यवस्था को लेकर नाराज ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए मतदान नहीं करने का निर्णय किया। इस पर वह खतरे उतरे और खबर लिखे जाने तक मतदान नहीं किया। इस सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समझाईश का प्रयास किया जा रहा है। यह मामला बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रानासर नरूकान हंसावतान गांव के एक बूथ का है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने यहां मतदान का बहिष्कार किया हुआ है तथा इस संबंध में प्रशासन को मतदान बहिष्कार का पत्र भी सौंपा गया था। ऐसे में प्रशासन ने समझाईश के दो बार प्रयास किए परंतु ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए। आज यहाँ कोई चोट देने नहीं आया। बीएलओ सहित निर्वाचन टीम मतदाताओं के इंतजार में बैठे है। ग्रामीणों से समझाईश के लिए एरिया मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। समझाईश का दौर जारी है। खबर लिखे जाने तक मतदान की सहमति नहीं बनी। बता दें कि यहां बूथ संख 230 पर 679 वोट है और ऐसे में अनेक नेताओं ने भी समझाईश के प्रयास शुरू कर दिए है, जो अभी तक विफल साबित हुए है। ग्रामीण यहां पंचायत मुख्यालय तक सडक़ व पेयजल की सुचारू व्यवस्था नहीं होने से नाराज होकर मतदान का बहिष्कार कर रहे है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.