जोशी बने पवनपुरी दक्षिण विस्तार योजना कॉलोनी विकास समिति के निर्विरोध अध्यक्ष

Vinod Joshi became the unopposed chairman of Pawanpuri South Extension Scheme Colony Development Committee
Spread the love

बीकानेर। पवनपुरी दक्षिण विस्तार योजना कालोनी विकास समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव हेतु गत 28 फरवरी को चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था। मुख्य चुनाव अधिकारी नथु सिंह मीणा ने बताया चुनाव कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित समय 23 मार्च को नाम वापसी की अवधि समाप्त होने पर सभी पदों पर एक एक नामांकन शेष रहने पर अध्यक्ष पद पर विनोद जोशी, उपाध्यक्ष डॉ केसी माथुर, सचिव पद पर शिव शंकर जाजडा एवं कोषाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश मोदी को निर्वाचित घोषित किया गया। चारों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा सामुदायिक भवन, पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी में की गई । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष वेदप्रकाश चतुर्वेदी, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ धर्म चन्द जैन आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने प्रथम बैठक में पुरे सामुदायिक भवन पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी को वातानुकूलित करने की घोषणा की। इसके बाद सभी गणमान्य सदस्यों सहित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पवनपुरी में विशेष पूजा अर्चना की गई।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.