


सूरज पारीक, बीकानेर। सीआई विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कुछ युवाओं ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। पिछले दिनों हुए इस प्रकरण को लेकर कार्यवाही की मांग पर आज कुछ युवकों ने कलेक्ट्री में प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदर्शनकारी मेघराज सोनी ने बताया कि अगर इस प्रकरण की 8 जून तक सीबीआई जांच नहीं करवाई गई तो वह कलेक्ट्री में आत्मदाह करेंगे।