बीकानेर के इस बूथ पर लिखित समझौते के बाद शुरू हुई वोटिंग

Voting started after written agreement at this booth of Bikaner
Spread the love

बीकानेर। सडक़ व पेयजल सुचारू व्यवस्था की मांग पर मतदान का बहिष्कार अब लिखित समझौते के बाद समाप्त हो चुका है। प्रशासन के साथ लिखित समझौते के बाद श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राणासर नरूकान हंसावतान गांव के एक बूथ पर रूके हुआ मतदान अब शुरू हो गया है। ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रहे थे। ऐसे में प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मांगों पर सहमति जताई। साथ ही लिखित में आदेश भी निकाले गए। जिसके बाद अब मतदान शुरू हो गया है। दरअसल यहां के बूथ संख्या 230 पर मतदान का बहिष्कार हो रहा था। ग्रामीणों की मांग थी कि पंचायत मुख्यालय तक सडक़ व पेयजल की सुचारू व्यवस्था को ठीक किया जाए, जिसकी मांग ग्रामीणों ने पहले कई बार की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ऐसे में आखिरकार ग्रामीणों ने आज मतदान का बहिष्कार कर दिया। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और चुनाव के बाद 11 दिसंबर को जनसुनवाई कर समस्यों का समाधान करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मतदान शुरू हो गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.