व्यास कॉलोनी निवासी मनीष गुगनानी तीन दिनों से लापता

Vyas Colony resident Manish Gugnani missing for three days
Spread the love

बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र निवासी तीन दिन पहले घर से निकले 52 वर्षीय मनीष गुगनानी का कोई पता नहीं चला है। इस संबंध में लापता मनीष गुगनानी के पुत्र हिमांशु गुगनानी ने जेएनवी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में हिमांशु ने बताया कि उसके पिता मनीष गुगनानी 4 अगस्त दोपहर तीन बजे एलआईसी ऑफिस का कह कर निकले थे और उस समय से उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा था। मोबाइल स्विच होने के बाद से ही हमने ढूंढने का प्रयास किया लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। प्रार्थी ने बताया कि उनके पिता को एलआईसी ऑफिस उनके मित्र ने छोड़ा था और वापस टैक्सी में आने अथवा किसी दूसरे मित्र के साथ आने की बात कही। किसी को भी गुमशुदा की सूचना मिले तो कृपया इस नम्बर 9785188496 पर सूचित करें।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.