सीएम अशोक गहलोत के फैसले का इंतजार, देरी ने बढ़ाया सस्पेंस

CM Gehlot takes stock of preparations before lockdown, strictness regarding guideline
Spread the love

बीकानेर। लॉक डाउन को लेकर मुख्यमंत्री की बैठक समाप्त हो गई है। इसके बाद भी अंतिम निर्णय को लेकर देरी से प्रदेशभर में सस्पेंस का माहौल है। करीब तीन दो घंटे तक चली समीक्षा बैठक में चिकित्सा मंत्री, चिकित्सा राज्य मंत्री, मुख्य सचिव, सचिव चिकित्सा मंत्रालय सहित डॉक्टरों की पूरी टीम ने लॉक डाउन लगाने की बात कही। बैठक के दौरान लगा कि लॉक डाउन लगाने की घोषणा होना तय है लेकिन मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी योजना पर बल देते हुए बड़े सस्पेंस के साथ मीटिंग समाप्त कर दी। हालांकि मुख्यमंत्री से लेकर हर एक ने लॉक डाउन को समय की जररूत माना है। वहीं कोरोना से बचने का पहला और सबसे बड़ा साधन मास्क को माना है। बैठक के दौरान प्रदेशवासियों से गंभीर होकर कोविड गाइडलाइन की पालना की अपीलें होती रहीं। अब लॉक डाउन पर मुख्यमंत्री के खुलासे का सभी को इंतजार है। इसकी जगह शत प्रतिशत लोगों को मास्क पहनाने को लेकर जुर्माना बढ़ाया जा सकता है। बैठक में बताया गया कि सिंगापुर ने मास्क ना पहनने वालों पर दस हजार रूपए के जुर्माने का प्रावधान करके कोरोना पर नियंत्रण पाया है। ऐसे में संभावना है कि मास्क ना पहनने वालों पर बड़े जुर्माने का प्रावधान कर दिया जाए। वहीं लॉक डाउन की आशंका भी जताई जा रही है। वजह आजीविका से अधिक जरूरी जीवन को बताया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply