हत्या, लूट-डकैती जैसे 14 मामलों में वांछित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Wanted accused in 14 cases like murder, robbery and dacoity in the hands of the police
Spread the love

बीकानेर। पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रीति चंद्रा की ओर से गठित विशेष टीम ने इनामी बदमाश तोलाराम सियाग को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसटी के प्रभारी सीआई सुभाष बिजारणियां ने गजनेर के गांवों में घूम रहे सियाग को देशनोक व गजनेर पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर लिया। हत्या, लूट और डकैती के मामलों में फरार चल रहा सियाग गजनेर के आसपास के गांवों में हुलिया बदलकर रह रहा था। इससे पहले वो बीकानेर से बाहर था। मुखबीर की सूचना पर डीएसटी ने गजनेर थाना प्रभारी भजनलाल और देशनोक थाना प्रभारी जगदीश सिंह को अलर्ट किया। पूरी तैयारी के साथ पहुंचे दल ने तोलाराम सियाग को गिरफ्तार कर लिया। उसे आज ही अदालत में पेश किया जा सकता है।
14 मामलों में है वांछित
हत्या, लूट और डकैती के 14 मामलों में सियाग की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। जसरासर पुलिस ने मैनसर गांव में श्रीराम किसन बाबा मंदिर में चोरी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों 16 अगस्त को मंदिर में हुई चोरी के मामले में संदिग्ध है। इनसे चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार चांदी के तीन छत्र, एक बड़ा घंटा, बाबा का सिंहासन, दो मूर्तियां सहित अनेक सामान बरामद हो गया है। थानाधिकारी देवीलाल के अलावा हेड कांस्टेबल खीयाराम, सतीश कुमार, कृष्ण कुमार बाबूलाल की इस कार्रवाई में मुख्य भूमिका रही।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.