


बीकानेर। शहर में साफ सफाई को सुचारू बनाने के उद्देश्य से महापौर सुशीला राजपुरोहित ने वार्ड वाईज स्वास्थ्य निरीक्षक आवंटित किये है। इसमें वार्ड 2,3,23,24 में स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक व्यास,वार्ड 17,18,42,55,56 में स्वास्थ्य प्रभारी सुनील चांवरिया,वार्ड 1,19,20,21,43 में स्वास्थ्य प्रभारी विक्रम लोहारा,वार्ड 22,44,57,58,72 में स्वास्थ्य प्रभारी कमल चांवरिया,वार्ड 71,73,74,78,79 में स्वा प्रभारी कपिल जेदिया,वार्ड 59,60,75,76,80 में स्वा प्रभारी नवरतन,वार्ड 25,45,61,62,63 में स्वास्थ्य निरीक्षक ओमप्रकाश जावा,वार्ड 4,5,26,27,46 में स्वा निरीक्षक हितेश यादव,वार्ड 10,11,12,13,14 में स्वा प्रभारी बी डी व्यास,वार्ड 8,9,32,33,34 में स्वा प्रभारी में देवेन्द्र तेजी,वार्ड 6,7,28,29,47 में स्वा निरीक्षक नेक मोहम्मद,वार्ड 15,16,38,39,40,41 में स्वा प्रभारी सुभाष तेजी,वार्ड 36,37,53,64,69 में स्वा प्रभारी शिवशंकर चांवरिया,वार्ड 52,67,68,70,77 में स्वा प्रभारी बुलाकी सियोता,वार्ड 35,51,64,65,66 में स्वा प्रभारी अमित तेजी, वार्ड 30,31,48,49,50 में स्वा निरीक्षक अनिल तंवर तथा भंडार स्थित पुराने सर्किल नं 8 का समस्त कार्य स्वच्छता निरीक्षक ओमप्रकाश जावा देखेंगे।