


बीकानेर। मौसम विभाग ने राज्य के पश्चिमी के साथ-साथ पूर्वी हिस्से में भी दिन या देर शाम तक मौसम बिगडऩे की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर के कुछ एरिया में अंधड़ के साथ बारिश आ सकती है। मौसम का यही रूप जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, जयपुर, करौली, धौलपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, चूरू, नागौर, पाली, अजमेर समेत कई जिलों में देखने को मिल सकता है। इन जिलों में 30-40 किलोमीटर की गति से तेज आंधी चलने के साथ बादल छाने और कहीं-कहीं बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।