बीकानेर सहित इन जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी

Warning regarding rain in these districts including Bikaner
Spread the love

बीकानेर। प्रदेश में मानसून का दौर जारी है। राज्य के अधिकांश हिस्सों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश में 34 से 39 डिग्री के बीच अधिकतम तापमान दर्ज की गई। चुरू जिले के अधिकतम तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। आज कई जिलों में तेज से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। मानसून की ट्रफ सामान्य स्थिति से उत्तर में शिफ्ट हो गई है। मानसून की ट्रफ अमृतसर,चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है। शाम के समय श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों के कुछ भागों में तीव्र मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाएं 30 से 50 Kmph तथा मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनू, सीकर, झालावाड़ जिलों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। वहीं इसी के साथ इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी है। दूसरी तरफ भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, टोंक, सवाईमाधोपुर, जयपुर, जयपुर शहर, बारां, बीकानेर, अजमेर, जिलों और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं मेघगर्जन और वज्रपात के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। वहीं इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.