






बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती स्थित सरकारी डिस्पेंसरी के पास एक व्यक्ति को अवैध रूप से देशी शराब बेचते पुलिस ने दबोचा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गश्त दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति रामपुरा बस्ती गली नं. 1 में स्थित सरकारी डिस्पेंसरी के पास अवैध रूप से देशी शराब बेच रहा है। इस पर सब इंस्पेक्टर पिंकी गंगवाल के नेतृत्व में पुलिस मय जाप्ता पहुंचा और मौके से मेहरसिंह शेखावत पुत्र अजयसिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी शराब के पव्वे जब्त किए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।