औद्योगिक इकाईयों का अपशिष्ट पानी बना विश्वविद्यालय के सिरदर्द

Waste water of industrial units became university's headache
Spread the love

बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय परिसर में औद्योगिक क्षेत्र से आने वाले अपशिष्ट पानी के ट्रीटमेंट के लिए प्लांट स्थापित करने के संबंध में गुरुवार को दोपहर 3 बजे एमओयू होगा। यह एमओयू विश्वविद्यालय तथा बीछवाल इको फ्रेंडली फाउण्डेशन एवं करणी बीकानेर एनवायरो फाउण्डेशन के मध्य कुलपति सचिवालय सभागार में होगा। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि इस एमओयू के बाद विश्वविद्यालय की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो सकेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन बड़ी मात्रा में औद्योगिक इकाईयों का अपशिष्ट पानी विश्वविद्यालय परिसर में आता है। इससे भूमि की उर्वरा शक्ति पर प्रभाव पड़ा है। इस समस्या के समाधान के लिए सतत प्रयास किए जा रहे थे। एमओयू के दौरान विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply