


बीकानेर। रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ रेलवे प्रशासन सक्रिय हो चुका है। अब अभियान के तहत् लगातार कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर अनिल कुमार रैना के निर्देश पर बीकानेर मंडल पर मंगलवार को जितेन्द्र शर्मा सहायक वाणिज्य प्रबंधक-प्रथम, बीकानेर ने सूरतगढ़ को बेस रखते हुए मुख्य टिकट निरीक्षक व मंडल के अन्य टिकट निरीक्षकों के 08 टिकट चैकिंग स्टाफ के साथ बीकानेर स्टेशन व ट्रेनों में बीकानेर- सूरतगढ़ खंड, बीकानेर-हनुमानगढ़ खंड तथा हनुमानगढ़ – श्रीगंगानगर खंड पर सघन टिकट अभियान चलाते हुए बिना टिकट यात्रा के कुल 108 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल रु. 47,430/- वसूले गए तथा बिना मास्क के 10 मामलों से रु. 1300/- सहित कुल 118 मामलों से कुल रु. 48,730/- वसूले गए। बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को बिना टिकट यात्रा से रोकने तथा स्टेबशन, स्टेशन परिसर तथा ट्रेनों में सफाई को प्रोत्साहित करने हेतु ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।