हमें तो जेल में ही रहना है, हत्या की भी काट लेंगे सजा…

We have to stay in jail, we will also serve the punishment for murder...
Spread the love

बीकानेर। जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित जेल के अंदर से बाहर एक व्यक्ति को धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पटेल नगर निवासी फुलाराम बिश्रोई ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि हनुमानाराम बीछवाल स्थित खुली जेल में है। हनुमानाराम ने 20 जुलाई को उसे फोन कर कहा कि नोखा व एसीडी में दर्ज परिवाद व सिविल मुकदमे वापस उठा लो, नहीं तो हमें तो जेल में रहना ही है, तेरी हत्या वाली भी साथ में काट लेंगे। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने करीब 15-20 मिनट तक धमकी दी और बार-बार यह बात दोहराई कि हमें तो जेल में ही रहना है तेरा काम तमाम कर देंगे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.