


बीकानेर। बीकानेर में लॉकडाउन के दौरान फोटो जर्नलिस्ट मनीष पारीक ने जो सामाजिक सेवा की उसके संदेश को आज रंगकर्मी उदय व्यास ने मनीष पारीक का स्वांग बन कर लोगों तक पहुंचाया। जैसा कि सभी जानते है लॉकडाउन के दौरान मनीष पारीक ने घर से ना निकल सकने वाले लोगो को घर तक दवाइयां पहुंचाई जरूरतमंद लोगो को राशन सामग्री भी की व्यवस्था करवाई। ऐसे में लॉकडाउन में ड्यूटी करने वाले लोगों को मास्क वितरण भी किया एवं लगातार कोविड अपडेट अपने फेसबुक पेज से देते रहे। लॉकडाउन में पेज के माध्यम से उन्होंने जन समस्याओं को उठाकर उनका निराकरण किया। कोविड अस्पताल में भी खराब खाने एवं सफाई की अव्यवस्था को उठाकर उनका निराकरण करवाया। कोविड जांच केंद्रों में भीड़ के दबाव की समस्या उठाकर वहां टोकन मशीन की व्यवस्था करवाई। मनीष पारीक ने अपने पेज के माध्यम से सैकड़ों लोगों को प्लाज्मा और खून दिलाने में भी मदद की। इन्हीं सब संदेशों को आज रंगकर्मी उदय व्यास ने बीकानेर शहर में घूम कर लोगों तक मनीष पारीक के किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया एवं लोगों को मास्क, दवाई वितरित के साथ सोशल डिस्टेंसिंग रखने एवं कोविड टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया।