


बीकानेर। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम पूरी तरह से बदल गया है। सर्दी के इस सीजन का सबसे ठंडा दिन बुधवार को रहा। मौसम के बदले मिजाज के चलते मौसम जंगी बना हुआ है। बीकानेर में बीती देर रात से पानी बरसना शुरू हुआ जो कि बुधवाार सवेरे तक जारी रहा। उसके बाद चली बर्फानी हवा से एकबारगी बरसात रूकी तो बाद में हवा मंद पडऩे के साथ बीकानेर में फिर बूंदाबांदी शुरू हो गई।