मौसम अपडेट : राजस्थान में बारिश को लेकर आई ये खबर…

Weather Update: This news came about rain in Rajasthan...
Spread the love

बीकानेर। पिछले कई दिनों से मानसून की धीमी चाल से त्रस्त प्रदेशवासियों को अब लम्बा इंतजार नहीं करना होगा। प्रदेश के कई जिलों में बारिश की झमाझम शुरू होने लगी है। मौसम विभाग की ओर से अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी चार दिनों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होगी। मौसम विभाग की माने तो 18 और 19 जुलाई को जयपुर और भरतपुर संभाग में तेज बारिश होगी और जबिक कुछ इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेशभर में बुधवार को बारिश का इंतजार बना हुआ है। मौसम विभाग ने मंगलवार को ही चेतावनी दी थी कि 48 घंटों के भीतर उदयपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है लेकिन अब मानसून की झमाझम और इंतजार करवाएगी। 18 व 19 जुलाई को प्रदेश के कुछ संभागों में परिसंचरण तंत्र बनेगा, जिसके चलते तेज और भारी बारिश हो सकती है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 17 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन भारी बारिश नहीं हो सकेगी। अधिकतर इलाकों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 18 जुलाई से भारी बारिश का दौर शुरू होगा। जयपुर और भरतपुर संभाग में भारी बारिश होने के बाद आगामी दिनों में अन्य संभाग में तेज और भारी बारिश हो सकेगी। पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश की बात की जाए तो पिलानी में 30.3 एमएम (एक इंच से अधिक) बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बूंदी, चित्तौडग़ढ़, डबोक, माउंंट आबू, फलौदी, चूरू और टोंक में बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के बाकी इलाकों में बारिश का इंतजार बना रहा। उधर, बारिश से महरूम रहने वाले जिलों में दिन का तापमान भर से बढ़ सकता है। यह स्थिति बुधवार को कुछ इलाकों में बनती दिखाई दे रही है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो नागौर, पाली और जोधपुर का तापमान 40 डिग्री बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार बाडमेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, चूरू, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर जिले और आसपास के इलाकों में आकाशीय बिजली के साथ ही हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.