


बीकानेर। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में स्थापित आन्तरिक गुणवत्ता सुनश्चयन प्रकोष्ठ (आई. क्यू. ए.सी.) द्वारा प्रथम वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक, उपाचार्य डॉ. शिशिर शर्मा, सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष एवं चेयरपर्सन डॉ. मीरा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. एच.एस. भंडारी ने बताया कि ‘मेन्टल हेल्थ एवं पीस के लिए योगÓ विषय पर दिल्ली के आयूष मंत्रालय से संबंधित योग गुरू एवं विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. स्वतंत्र शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में योग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। डॉ. शर्मा ने प्रयोगों के माध्यम से श्रोताओं को जोड़ते हुए एवं दैनिक कार्यकलाप की योगिक क्रियाओं को दर्शाते हुए बताया कि महाविद्यालयों के संकाय सदस्यों एवं शोधार्थियों के लिए योग की विभिन्न क्रियाएं उपयोगी सिद्ध हो सकती है। वेबिनार के प्रारम्भ में संयोजक डॉ. दिव्या जोशी ने डॉ. स्वतंत्र शर्मा का परिचय देते हुए वेबिनार के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने अपने उद्बोधन में डूंगर महाविद्यालय की आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ को बधाई देते हुए बताया कि राजस्थान के किसी भी कॉलेज के गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा यह प्रथम वेबीनार का आयोजन किया गया है । अपने अध्यक्षीाय उद्बोधन में डॉ. मीरा श्रीवास्तव ने बताया कि आन्तरकि गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा वेबीनार की सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में आयोजन समिति के डॉ. देवेश खण्डेलवाल, डॉ. देवेश सहारण, डॉ. रवि परिहार, डॉ. श्वेता नेहरा, डॉ. नरेन्द्र भोजक सहित सौ से अधिक संकाय सदस्यों एवं शोधार्थियों ने भाग लिया। वेबिनार के अन्त में कार्यक्रम सचिव डॉ. एस.के. वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।