


जयपुर। ना घोड़ी, ना डीजे और ना बाराती, फिर भी प्रदेश की राजधानी में लॉकडाउन के चलते एक विवाह सम्पन्न हुआ। जानकारी में रहे कि जयपुर में लॉकडाउन की मर्यादा का पूरा ख्याल रखते हुए वर-वधू ने सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंध गए। जालसू पंचायत समिति के पूनाना गांव के मुकेश चौधरी और मंजू ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए 5 लोगों की मौजूदगी की अपनी शादी रचाई। शादी में न ही बैंड-बाजा था और न ही बारात लेकिन अग्नि को साक्षी मानकर दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। इस शादी में भले ही परिवार के लोग और रिश्तेदार नहीं आ पाए हों, लेकिन फिर भी यह विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पूरा विवाह संपन्न हुआ। वर-वधू के साथ पंडित जी और माता-पिता ने भी मुंह पर मास्क और ग्ल्व्स लगाकर शादी करवाई। जो लोग शादी में नहीं आ सके, उन्होंने वीडियों कॉल और फोन पर ही आर्शीवाद दिया। कलेक्टर की अनुमति के बाद ही वर-वधू ने सात फेरे लिए।